Homeस्टेटछत्तीसगढ़ दर्दनाक हादसा नाले में गिरी कार में लगी आग, एक ही...

छत्तीसगढ़ दर्दनाक हादसा नाले में गिरी कार में लगी आग, एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले…

Raipur times राजनांदगांव। खैरागढ़ रोड में सिंगारपुर के पास दरमियानी रात करीब दो बजे भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी है। मृतक परिवार खैरागढ़ के ही रहने वाले थे। बताया। जा रहा है कि खैरागढ़ निवासी सुभाष कोचर की पत्नी अपनी बेटियों के साथ कार में बालोद से रात करीब 12 बजे खैरागढ़ लौट रहे थे। तभी रात लगभग दो बजे सिंगारपुर के गणेश मंदिर के पास पुलिया मे कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। जिसके बाद कार में आग लग गई,The car that fell in the drain caught fire इस भीषण आग में कार में सवार सभी लोग जिंदा जल गए।

read more- https://raipurtimes.in/?p=591

The car that fell in the drain caught fire जानकारी के अनुसार खैरागढ़ निवासी सुभाष कोचर की पत्नी अपनी बेटियों के साथ कार में बालोद से रात के करीब 12 बजे अपने घर खैरागढ़ लौट रहे थे, तभी रात लगभग दो बजे सिंगारपुर के गणेश मंदिर के पास पुलिया मे कार अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिसके बाद कार में आग लग गई, इस भीषण आग में कार में सवार सभी लोग जिंदा जल गए.

- Advertisement -
raipur times
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments