Homeछत्तीसगढ़पचदेवरी परसवानी के महिलाओं ने थामा गौ सेना संगठन हाथ

पचदेवरी परसवानी के महिलाओं ने थामा गौ सेना संगठन हाथ


Raipur times
गांव गांव में अवैध शराब बिक्री को लेकर महिलाओं में काफी आक्रोश व्याप्त है वही शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते गांव की भौगोलिक स्थिति पर काफी दुष्प्रभाव पड़ा है एक और सरकार जहां शराबबंदी के मुद्दे को लेकर सत्ता पर आई है वहीं दूसरी ओर प्रत्येक व्यक्ति शराब की मात्रा में बढ़ोतरी की गई है जिसके चलते आज गांव गांव में अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है जिसे लेकर पिछले वर्ष गौ सेना संगठन द्वारा खरोरा में शराबबंदी पर आंदोलन भी किया था

read more Raipur मौसम का बदला मिजाज.. गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना

और अधिकारियों से शराबबंदी को लेकर अच्छी खासी बहस भी हुई थी उस समय के अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि कम से कम खरोरा क्षेत्र में शराबबंदी की जाएगी परंतु आज तक इस विषय पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है पूर्व में जब 15 वर्षों से बीजेपी की सरकार थी तब उन्होंने शराबबंदी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया वही 15 साल से विपक्ष रहने पर आज की कांग्रेस सरकार ने भी पूर्ण शराब बंदी लागू करने की घोषणा की थी परंतु आज तक शराबबंदी पर उत्साहजनक कार्य नहीं दिख रहा है

raipur times News

जबकि एक सामाजिक गौ सेना संगठन द्वारा शराबबंदी के मुद्दे को लेकर गांव गांव जाकर महिलाओं को जोड़ने का काम कर रही है जिससे प्रेरित होकर खरोरा क्षेत्र के ग्राम पंचदेवरी परसवानी एवं भरुवाडीह कला के महिलाओं ने गौ सेना संगठन का हाथ थामा है

जिसमे पचदेवरी परसवानी से श्रीमती सरस्वती साहू श्रीमती उर्मिला यादव श्रीमती शशि यादव श्रीमती उत्तरी साहू श्रीमती सोनबति यादव किशन साहू प्रमिला यादव बुधिया साहू प्रमुख रूप से थे वही भरुवाडीह कला से श्रीमती जागेश्वरी विश्वकर्मा सरस्वती निषाद दुर्गा वर्मा एकादशी विश्वकर्मा नरेंद्र विश्वकर्मा शामिल है

- Advertisement -
raipur times
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments