Homeदेशजिले में डायरिया का प्रकोप, 1 दिन में मिले 4 नए मरीज,...

जिले में डायरिया का प्रकोप, 1 दिन में मिले 4 नए मरीज, हरकत में स्वास्थ्य विभाग

डेंगू मलेरिया के बाद अब डायरिया ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले अमोदा गांव में फिर डायरिया के 4 मरीज सामने आए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी डायरिया की चपेट में आने से 2 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं लगातार डायरिया के बढ़ते मामलों को वजह से गांव में दहशत फैल गई है।

बता दें कि नवागढ़ अस्पताल में 9 मरीज भर्ती है जिनमें से एक मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिससे अब मरीजों का आंकड़ा 13 तक पहुंच गया है। इसके पहले भी  2 बच्चों की मौत हो चुकी है। डायरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प लगाए हैं।

बताया गया किअमोदा गांव में स्वास्थ्य अमला तैनात कर दिया गया। वहीं लगाए गए इस कैम्प में 2 मरीजों को भर्ती किया गया है। वहीं PHE ने पानी का सैंपल भी लिया है। मामले जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि, स्थिति गंभीर है और स्वास्थ्य विभाग को इस पर फौरन कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि और ज्यादा लोगों की जान न जाए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read