Homeउत्तरप्रदेशशिक्षक और छात्र के बीच हुई जंग, अच्छे नंबर देने की लिया...

शिक्षक और छात्र के बीच हुई जंग, अच्छे नंबर देने की लिया था रिश्वत…

नई दिल्ली:  यह पूरा मामला लखीसराय नया बाजार स्थित आरलाल कॉलेज का है। शनिवार को प्रैक्टिकल में अच्छे अंक देने के नाम पर पैसे लेने की बात पर छात्रों ने कॉलेज में विरोध शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि हाल में ही बीए के पार्ट-1 और पार्ट-2 की परीक्षा संपन्न हुई है। इसी परीक्षा का प्रैक्टिकल पिछले सात जुलाई से 12 जुलाई तक होनी हैं। प्रैक्टिकल परीक्षा के बीच यह जानकारी सामने आई कि परीक्षार्थियों से अवैध तरीके से सात सौ रुपए लिए जा रहे हैं और छात्रों को इसकी कोई रसीद नहीं दी जा रही है। आज कल स्कूल और कॉलेजों में एग्जाम में अच्छे नंबर देने और पास करने के लिए रिश्वत लेने के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच बिहार के लखीसराय से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक छात्र ने कॉलेज के शिक्षक पर प्रैक्टिल एग्जाम में अच्छे नंबर देने के लिए रिशवत लेने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर छात्र नेता और शिक्षक की बहस भी हुई। इस बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि शिक्षक गुस्से में बोल रहे हैं ‘हम पैसा लेंगे, तुम कौन होते हो बोलने वाले।’ वहीं कॉलेज प्रिसिंपल ने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read