Homeछत्तीसगढ़10th Toppers: दसवीं की परीक्षा में सिलतरा की रिया सिंह ने हासिल...

10th Toppers: दसवीं की परीक्षा में सिलतरा की रिया सिंह ने हासिल किया आठवा स्थान

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम आज जारी हुए । दसवीं की परीक्षा में सिलतरा की रिया सिंह ने आठवां पोजीशन हासिल किया है।

15 साल पहले इनके पिता बिहार से यहां आकर बसे थे। एक छोटा सा किराना दुकान चलाकर परिवार चलते हैं। रिया इसका एक भाई और माता-पिता सिलतरा के लेबर क्वार्टर में 2 कमरे के मकान में रहते हैं । पढ़ाई के लिए एक टेबल और कुर्सी भी प्रिया को नहीं मिल सका ।

उसकी सफलता में उसके माता-पिता का समर्पण भी बहुत रहा। रिया को पढ़ाई के लिए पूरा वक्त मिले इसलिए सब कुछ उसकी मां ने अपने ऊपर उठा लिया । अपनी ज़िद और मेहनत से यह सफलता हासिल करने वाली रिया अब डॉक्टर बनना चाहती है। बेहद अभाव में जीने वाले उसके पिता का हौसला भी कम नहीं है। किराना दुकान चला कर भी वह कह रहे हैं चाहे जितना खर्च आए या जो मुश्किल उठाना पड़े बेटी डॉक्टर बनना चाहती है तो उसके सपनों को जरूर पूरा करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read