रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 584 नएमामले सामने आए हैं जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2986 हो गई है। 2 मरीजों की मौत भी हुई है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 9.50 फीसदी हो गई है। राजधानी रायपुर में एक बार फिर से सबसे ज्यादा 101 मामले सामने आए हैं।
संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार केस बढ़ रहे हैं। रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 400 के करीब पहुंचने वाली है। जबकि दुर्ग, राजनांदगांव, सरगुजा में 200 के पार एक्टिव केस हैं। वहीं कई जिलों में 100 से ज्यादा मरीज हैं।
अब जानिए कहां कितने केस मिले
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है की कोरोना टेस्ट कराने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्होंने अपील की है कि उनके संपर्क में आए लोग भी अपनी जांच करा लें।