Homeछत्तीसगढ़रायपुर में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी/वाहन चालक और डाटा एन्ट्री आपरेटर व...

रायपुर में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी/वाहन चालक और डाटा एन्ट्री आपरेटर व कार्यालय सहायक/दैनिक श्रमिकों की होगी बैठक

रायपुर/ छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी फेडरेशन के नेतृत्व में दिनांक 24/12/2023 को स्थान तृतिय वर्ग कर्मचारी भवन गांधी उद्यान के पास जल संसाधन विभाग महानदी परियोजना परिसर रायपुर में समस्त विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी/ दैनिक श्रमिक/ वाहन चालक/कम्प्युटर आपरेटर/डाटा एन्ट्री आपरेटर/ कार्यालय सहायक/ भृत्य कलेक्टर दर, श्रमायुक्त दर में कार्य करने वाले कर्मचारियों का बैठक आहुत किया गया है! छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक ने बताया कि भाजपा की सरकार ने 100 दिन के भीतर कर्मचारियों के मांगों का समीक्षा करने हेतु कमेंटी गठित करेंगी, कमेटी में नियमितीकरण एवं स्थायीकरण के मांगों को जोर देने के लिये रणनीति बनाने के लिये किस तरह का प्रस्ताव रखा जाना है इस संबंध में समस्त विभागों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी/ दैनिक श्रमिकों से चर्चा कर उक्त प्रस्ताव शासन के पटल में रखा जायेगा जिसके लिये विशेष बैठक आहुत किया जा रहा है!

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी/ दैनिक श्रमिकों का नियमितीकरण किये जाने हेतु पूर्व से गाईड लाईन जारी है जिसे पुन: फालो कराते हुये नियमितीकरण स्थायीकरण का रास्ता निकालना है जिसके लिये समस्त विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी/दैनिक श्रमिक/वाहन चालक/कम्प्युटर आपरेटर/कार्यालय सहायक/डाटा एन्ट्री आपरेटर/भृत्य/तेन्दुपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिको से राय लिया जाना है! फेडरेशन में लगातार अलग अलग विभागों में कार्य करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी/दैनिक श्रमिक लोग जुड़ते जा रहे है!

जिससे छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी फेडरेशन में मजबुती आ रही है, फेडरेशन के प्रदेश संयोजक श्री रामकुमार सिन्हा बहुत ही अनुभवशील, सहनशील व सुझबुझ के सांथ काम करते हुये आ रहे है जिसके कारण वन विभाग का संगठन मजबुती के सांथ चट्टान की तरह खड़ा हुआ है, इसीलिये रामकुमार सिन्हा को दैनिक वेतन भोगी के रिड की हड्डी कहते है! दिनांक 24/12/2023 के बैठक में बहुत बड़ा फैसला लेने वाला है, बताया जा रहा है कि अप्रेल 2024 में लोक सभा चुनाव है, लोक सभा चुनाव के पहले ही नियमितीकरण एवं स्थायीकरण की घोषणा कराने की मुड में सब एक जूट हो रहे है, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का कहना है कि वादा अनुसार हम सब मिलकर सरकार बना दिया है, अब 100 के भीतर हम दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लिये नियमितीकरण एवं स्थायीकरण का निर्णय लेना होगा, तब कहीं जाकर अप्रेल 2024 की चुनाव में खुलकर समर्थन कर पायेंगें!

श्री सिन्हा ने उक्त बैठक में समस्त विभागों/निगम/मंडलों में कार्य करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी/दैनिक श्रमिक/वाहन चालक/कम्प्युटर आपरेटर/कार्यालय सहायक/तेन्दुपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिक/भृत्य लोगों को सादर आमंत्रीत किया है! बैठक स्थल हेतु जानकारी लेने के लिये संपर्क करें।

रामकुमार सिन्हा 7000371507,
मनोज कुमार सोना
95891 88185,
चितरंजन दास
95757 71836,
विजय पटेल
99816 97118

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read