Raipur times गांव गांव में अवैध शराब बिक्री को लेकर महिलाओं में काफी आक्रोश व्याप्त है वही शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते गांव की भौगोलिक स्थिति पर काफी दुष्प्रभाव पड़ा है एक और सरकार जहां शराबबंदी के मुद्दे को लेकर सत्ता पर आई है वहीं दूसरी ओर प्रत्येक व्यक्ति शराब की मात्रा में बढ़ोतरी की गई है जिसके चलते आज गांव गांव में अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है जिसे लेकर पिछले वर्ष गौ सेना संगठन द्वारा खरोरा में शराबबंदी पर आंदोलन भी किया था
read more Raipur मौसम का बदला मिजाज.. गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना
और अधिकारियों से शराबबंदी को लेकर अच्छी खासी बहस भी हुई थी उस समय के अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि कम से कम खरोरा क्षेत्र में शराबबंदी की जाएगी परंतु आज तक इस विषय पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है पूर्व में जब 15 वर्षों से बीजेपी की सरकार थी तब उन्होंने शराबबंदी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया वही 15 साल से विपक्ष रहने पर आज की कांग्रेस सरकार ने भी पूर्ण शराब बंदी लागू करने की घोषणा की थी परंतु आज तक शराबबंदी पर उत्साहजनक कार्य नहीं दिख रहा है
जबकि एक सामाजिक गौ सेना संगठन द्वारा शराबबंदी के मुद्दे को लेकर गांव गांव जाकर महिलाओं को जोड़ने का काम कर रही है जिससे प्रेरित होकर खरोरा क्षेत्र के ग्राम पंचदेवरी परसवानी एवं भरुवाडीह कला के महिलाओं ने गौ सेना संगठन का हाथ थामा है
जिसमे पचदेवरी परसवानी से श्रीमती सरस्वती साहू श्रीमती उर्मिला यादव श्रीमती शशि यादव श्रीमती उत्तरी साहू श्रीमती सोनबति यादव किशन साहू प्रमिला यादव बुधिया साहू प्रमुख रूप से थे वही भरुवाडीह कला से श्रीमती जागेश्वरी विश्वकर्मा सरस्वती निषाद दुर्गा वर्मा एकादशी विश्वकर्मा नरेंद्र विश्वकर्मा शामिल है