Homeछत्तीसगढ़कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय का दीक्षांत 30 मई को.... 2019 से 2021 तक...

कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय का दीक्षांत 30 मई को…. 2019 से 2021 तक के छात्र होंगे सम्मानित,देखे आदेश…

Raipur Times रायपुर. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर का पंचम दीक्षांत समारोह (deekshaant samaaroh )30 मई 2022 को किया जाएगा। इस दीक्षांत में जनवरी – जून 2019, 2020 एवं जनवरी – जून 2021 में पी.एच.डी. उपाधि के लिए एम. जे. ” एम.ए (ए.पी.आर.), एम.ए.एम.सी. एम.एस.डब्ल्यू. एम. एस.सी (ई.एम.), एम.बी.ए (एच.आर.डी.) एम.बी.ए (एच.ए). एम.बी.ए. एम.एम.), बी.ए. (जे.एम.सी.). बी.जे.एम.सी. बी.एस.सी. (ई.एम.) के लिए योग्य घोषित किया गया है। जनवरी- जून 2019, 2020 एवं जनवरी-उ -जून 2020 की परीक्षा में

विभिन्न कक्षाओं में प्रावीण्य सूची (merit list )में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्याशियों को स्वर्ण पदक(gold medal) तथा द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्याशियों को प्रावीण्य प्रमाण पत्र एवं उपाधि दी जाएगी। छात्रों को उपाधि प्राप्त करने के लिए 23 मई तक कार्यालय में 810 रुपए जमा करना होगा।

READ MORE –कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय एवं कौशल पुनरुत्थान डिजिटल विश्वविद्यालय के बीच हुआ अकादमिक समझौता…

विश्वविद्यालय university का पांचवा दीक्षांत 30 मई को आयोजित होगा। छात्रों को और विवि प्रबंधन को इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है।

डॉ आनन्द शंकर बहादुर,

कुलसचिव कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय

देखे आदेश

raipur times News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read