Raipur Times रायपुर. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर का पंचम दीक्षांत समारोह (deekshaant samaaroh )30 मई 2022 को किया जाएगा। इस दीक्षांत में जनवरी – जून 2019, 2020 एवं जनवरी – जून 2021 में पी.एच.डी. उपाधि के लिए एम. जे. ” एम.ए (ए.पी.आर.), एम.ए.एम.सी. एम.एस.डब्ल्यू. एम. एस.सी (ई.एम.), एम.बी.ए (एच.आर.डी.) एम.बी.ए (एच.ए). एम.बी.ए. एम.एम.), बी.ए. (जे.एम.सी.). बी.जे.एम.सी. बी.एस.सी. (ई.एम.) के लिए योग्य घोषित किया गया है। जनवरी- जून 2019, 2020 एवं जनवरी-उ -जून 2020 की परीक्षा में
विभिन्न कक्षाओं में प्रावीण्य सूची (merit list )में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्याशियों को स्वर्ण पदक(gold medal) तथा द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्याशियों को प्रावीण्य प्रमाण पत्र एवं उपाधि दी जाएगी। छात्रों को उपाधि प्राप्त करने के लिए 23 मई तक कार्यालय में 810 रुपए जमा करना होगा।
विश्वविद्यालय university का पांचवा दीक्षांत 30 मई को आयोजित होगा। छात्रों को और विवि प्रबंधन को इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है।
डॉ आनन्द शंकर बहादुर,
कुलसचिव कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय
देखे आदेश