Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ कोयला खदान हादसा : घायल लक्ष्मण मरकाम की इलाज के दौरान...

छत्तीसगढ़ कोयला खदान हादसा : घायल लक्ष्मण मरकाम की इलाज के दौरान मौत, तीन अब भी फंसे, रेस्क्यू जारी

कोरबा. एसईसीएल की दीपका कोयला खदान में हुए हादसे को लेकर फिर अपडेट आया है. हादसे में घायल लक्ष्मण मरकाम की ईलाज के दौरान हुई मौत हो गई है. खदान में कोयला निकालते समय मिट्टी धसने से पांच लोग दब गए थे. जिसमें से दो लोग घायल थे. इसमें एक की हालत गंभीर थी वहीं एक को मामूली चोट आई थी.

इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. सूचना पर पहुंचे कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत और एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने गुरुवार को पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली थी. पांच दबे हुए लोगों में तीन लोगों का रेस्क्यू अब भी जारी है. वहीं जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम है मौके पर मौजूद है.

बता दें कि ये घटना हरदी बाजार थाना क्षेत्र के दीपका खदान के सुवाभोडी गांव की है. जिसमें बम्हनी कोना के रहने वाले पांच लोग साइकिल से कोयला चोरी करने गए थे. इस बीच अचानक मिट्‌टी धसकसने से पांच लोग उसमें दब गए. जिसमें से अमित सरूता 17 वर्ष बाल-बाल बचे. वहीं लक्ष्मण मरकाम काे कमर में चोट आई थी. जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार ले जाया गया था. अभी भी तीन ग्रामीण खदान में फंसे हुए हैं. जिन्हें बाहर निकालने में ग्रामीण और पुलिस की टीम जुटी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read