HomeदेशBig News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, 6 महीने के भीतर...

Big News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, 6 महीने के भीतर दोबारा होगी एग्जाम

Big News: यूपी पुलिस में भर्ती के लिए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने की घटना के बाद योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पेपर को रद्द करने का ऐलान किया है। योगी सरकार ने इसे युवाओं के हित में बड़ा फैसला बताते हुए परीक्षा को रद्द कर आगले 6 महीने में दोबारा परीक्षा करवाने का ऐलान किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि अगले 6 महीने में पूरी ट्रांसपैरेंसी से यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा कराई जाएगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करके बताया कि पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने और अगले 6 महीने के भीतर ही दोबारा परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी हालत में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

Big News: गौरतलब है कि अभ्यार्थी लगातार री एग्जामिनेशन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। जिसे देखते हुए योगी सरकार ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है। फिलहाल इस मामले में भर्ती बोर्ड ने इंटरनल जांच के लिए एक जांच कमेटी की गठन कर दिया गया है। जो इसकी जांच करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read