नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर। अब आप भी बन सकते है शिक्षक या हेडमास्टर। यह एक सुनहरा अवसर है, दरअसल, बिहार में 46 हजार पदों पर हेड टीचर और हेड मास्टर की भर्ती निकली है, और आज यानि 2 अप्रैल को आवेदन की अंतिम तिथि है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों के पास बेहद ही कम समय है। जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो समय खत्म होने से पहले फटाफट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर लें। आज है आखरी तारीख तो अपना वक्त बिलकुल भी ना गवाएं और तुरंत अप्लाई करें।
आइये जानते है आखिर कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
आपको बता दें अधिसूचना के अनुसार हेड टीचर पद पर 40 हजार 247 वैकेंसी और हेड मास्टर पद पर 6 हजार 061 वैकेंसी है।
शैक्षणिक योग्यता
आपको बता दें की BPSC हेड टीचर और हेड मास्टर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएशन बीएड/बीए बीएड/बीएससी बीएड किया होना चाहिए। इसके अलावा टीईटी परीक्षा भी पास किया होना जरूरी है। अभ्यर्थियों को टीचिंग का अनुभव भी होना चाहिए। बात करें हेड टीचर की तो इस पद के लिए प्राइमरी स्कूल में कम से कम 8 साल पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। वहीं, हेड मास्टर पद के लिए माध्यमिक शिक्षक के रूप में आठ साल पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा
आपको अगर इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना है तो आपकी उम्र 58 साल से कम होनी चाहिए।
इस पोस्ट का आवेदन शुल्क कितना है?
आपको बता दें इस भर्ती के लिए सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। वहीं, एससी/ एसटी/ दिव्यांग/ महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये हैं।
जानिये कितनी मिलेगी सैलरी
अच्छी खासी आपको सैलरी मिलने वाला है। बिहार में हेड टीचर की बेसिक सैलरी 30500 रुपये महीने है। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर किए जाने वाले वेतन पुनरीक्षण के समय वेतन बढ़ाया जाएगा। तो देर न करें आज ही इस पोस्ट के लिए आवेदन करें और याद रहे समय काफी काम बचा है।