Homeअजब-गजब /जरा हटकेबैसाखी आज ! एक खास पर्व, ऐसे करें दिन की शुरुवात

बैसाखी आज ! एक खास पर्व, ऐसे करें दिन की शुरुवात [2024]

आज है बैसाखी 2024, बहुत ही सुन्दर पर्व है। बैसाखी के पर्व को वैसाखी के नाम से भी जाना जाता है. आपको बता दें की बैसाखी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ पंजाब और हरियाणा में मनाया जाता है. अच्छा आप सोच रहे होंगे बैसाखी कब मनाया जाता है ? बता दें की हर साल बैसाखी 13 या 14 अप्रैल को ही मनाया जाता है. हर वर्ष बैसाखी के दिन सूर्य मेष राशि में करते हैं और इस साल यह पर्व 13 अप्रैल यानी आज मनाया जा रहा है. बैसाखी के त्योहार से पंजाब और हरियाणा के क्षेत्रों में फसलों की कटाई शुरू हो जाती है. क्या आप बैसाखी मानते है ?? हमें कमेंट करके जरूर बताइये। आइये बैसाखी के महत्व के बारे में अच्छे से समझते है –

इस त्यौहार को ज़्यदातर सिख समुदाय मानते है, सिख समुदाय के लोगों के बीच बैसाखी का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व है. वे इस त्योहार को बेहद खुशी और आनंद के साथ मनाते हैं. यह त्योहार पंजाबी नए साल की शुरुआत का प्रतीक है, एक अच्छा शुरुवात. बैसाखी के पर्व को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाता है. बैसाखी फसल, नई शुरुआत और सिख समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है. हर एक धर्म में लोग अपने अपने त्यौहार को अच्छे से लोगों के साथ हसी खुसी और उल्लास के साथ मानते है। इस महीने में रबी की फसल पककर पूरी तरह से तैयार हो जाती है और उनकी कटाई भी शुरू हो जाती है. इसीलिए बैसाखी को फसल पकने और सिख धर्म की स्थापना के रूप में मनाया जाता है. आपको बता दें की इसी दिन सिख पंथ के गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने सन् 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी. तभी से बैसाखी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन से सिखों के नए साल की शुरुआत होती है अच्छा वैसे आप कैसे मानते है इस त्यौहार को हमें कांटेक्ट करके जरूर बताइयेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read