राजस्थान में तेज गर्मी का असर बना हुआ है। कल कई जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया गया। राज्य के दक्षिणी हिस्सों में कुछ जगहों पर पारा 40 डिग्री के पार पहुंचने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है। कोटा में कल सबसे ज्यादा 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
वहां दिन में गलियों और बाजारों में चहल-पहल कम होने लगी है। मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में धौलपुर में अधिकतम तापमान 41 दशमलव 3 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं करौली में 40 दशमलव 6 और अलवर, बारां, भरतपुर में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। इस बीच, मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस सिस्टम से सरहदी जिलों में आज भी धूलभरी हवा चल सकती है।