लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत कोरबा में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने स्वीप के तहत जिला प्रशासन द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। इसी कड़ी में साइकल रैली, दिव्यांग रैली, नववधू सम्मेलन का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया। कोरबा कलेक्टर कार्यालय से शुरू साईकल जागरूकता रैली में कलेक्टर अजीत वसंत जिला पंचायत सीईओं सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी के साथ ही बड़ी संख्या में आग लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान शहरवासियों में मतदान को लेकर उत्साह नजर आया। कलेक्टर अजीत वसंत ने शपथ दिलाकर सभी को 07 मई को मतदान दिवस के दिन मतदान करने की अपील की। बाईट।। अजीत वसंत, कलेक्टर कोरबा वीओं।2। गौरतलब है कि कोरबा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के चुनाव में 7 मई को मतदान होना है। शत प्रतिशत मतदान को लेकर कोरबा लोकसभा क्षेत्र में स्वीप के द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम कराये जा रहे है। इसी के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से नववधू सम्मेलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नव वधुओं एवं महिलाओं, युवतियों द्वारा मेंहदी, रंगोली के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत बनाने, मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। कोरबा से विजय कुमार की रिपोर्ट।