Homeधर्ममोहिनी एकादशी पूजन विधि: ऐसे करें पूजा होगी सभी इच्छाएं पूरी

मोहिनी एकादशी पूजन विधि: ऐसे करें पूजा होगी सभी इच्छाएं पूरी

अगर आप अपनी इच्छाएं जल्द से जल्द पूरी करना चाहते है तो पुरे मन से आपको मोहिनी एकादशी का व्रत अवश्य रखना चाहिए। वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के मोहिनी स्वरूप की पूजा की जाती है तथा एकादशी का व्रत किया जाता है. आइये मोहिनी एकादशी के पूजन विधि के बारे में जानते है –

मोहिनी एकादशी पूजन विधि

आपको सर्वप्रथम मन शांत और पवित्र करना है प्रभु का नाम लेकर। एकादशी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पवित्र स्नान करें और साफ-स्वच्छ कपड़े पहनें. इसके बाद लाल कपड़ा लपेटकर कलश स्थापना करें और घी का एक दीपक जलाएं. फिर भगवान विष्णु को चंदन, अक्षत, पंचामृत, फूल, धूप, दीपक, फल और नैवेद्य आदि अर्पित करें. उसके बाद ”विष्णु सहस्रनाम” का पाठ करें और भगवान विष्णु की आरती करें. इस दिन मोहिनी एकादशी की व्रत कथा का पाठ अवश्य करें या सुनें. रात में श्री हरि विष्णु का ध्यान करते हुए भजन कीर्तन आदि करें और जागरण करें. ऐसे ही व्रत कथाओं और विधि जानने के लिए हमसे जुड़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read