Homeदेशएक बार फिर शहर के 50 से अधिक अस्पतालों व हिंदू कॉलेजों...

एक बार फिर शहर के 50 से अधिक अस्पतालों व हिंदू कॉलेजों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

एक बार फिर शहर के 50  से ज्याद अस्पतालों और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन सहित पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि धमकी भरे ईमेल VPN नेटवर्क का इस्तेमाल करके भेजे गए थे। पुलिस ने बताया कि धमकी भेजने वाले की पहचान और धमकी का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है।

दरअसल, मुंबई के 50 से ज्यादा अस्पतालों और कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। मुंबई पुलिस के मुताबिक, जिन अस्पतालों को बम से उड़ाने का ईमेल आया है, उनमें जसलोक अस्पताल, रहेजा अस्पताल, सेवन हिल अस्पताल, कोहिनूर अस्पताल, केईएम अस्पताल, जेजे अस्पताल, सेंट जॉर्ज अस्पताल और कई अन्य अस्पताल शामिल हैं।

इसके अलावा हिंदुजा कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एक ईमेल आया, जिसमें कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। मुंबई के वीपी रोड पुलिस थाने में इस मामले की जांच की जा रही है। धमकी भरे ईमेल VPN नेटवर्क का इस्तेमाल करके भेजे गए हैं। ईमेल भेजने वाले की पहचान और धमकी का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read