पिछले साल दिसंबर में सत्ता संभालने के बाद से आईएएस अधिकारियों के एक बड़े फेदबरल के तहत तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने सोमवार को 44 नौकरशाहों का स्थानांतरण किया। प्रमुख नियुक्तियों/पदस्थापन में प्रधान सचिव (पंचायती राज) संदीप कुमार सुल्तानिया को प्रधान सचिव (वित्त) बनाया गया है।
मुख्य सचिव शांति कुमारी की ओर से जारी सरकारी आदेश के मुताबिक अगले आदेश तक सुल्तानिया पंचायती राज के प्रधान सचिव का प्रभार भी संभालते रहेंगे। ‘ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कोरपोरेशन (जीएचएमसी)’ के आयुक्त डी रोनाल्ड रोज को ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है। ‘हैदराबाद मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट ऑथोरिटी’ के संयुक्त मेट्रोपोलिटन आयुक्त आम्रपाली काता को जीएचएमसी के आयुक्त का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
युवा सेवा सचिव सब्यसाची घोष को पशुधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत संजय कुमार को श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण एवं फैक्टरीज विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। नियोजन विभाग के प्रधान सचिव अहमद नदीम को पर्यावरण, वन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव पद पर भेजा गया है।