RAIPUR TIMES छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. रायपुर जिले में वर्षा देवांगन ने 94.2% के साथ टॉप किया है। खास बात यह है कि वर्षा के घरवालों ने कभी भी उन पर पढ़ाई के लिए दबाव नहीं डाला।
CG BOARD RESULT वर्षा के पिता एक निजी संस्थान में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं। वर्षा का पूरा परिवार रायपुर के खमत्राई में किराए के मकान में रहता है। वर्षा ने बातचीत में कहा कि उन्होंने नहीं सोचा था कि वह टॉप करेंगी। परिवार ने कभी भी उस पर पढ़ाई के लिए दबाव नहीं डाला। स्मार्ट फोन के इस्तेमाल पर भी कभी कुछ नहीं कहा।
READ MORE –CGBSE Result 2022: 10वीं और 12वीं के टापर्स की पूरी लिस्ट देखें यहां…
CG BOARD RESULTवर्षा की मां अंजू देवांगन ने कहा कि उन्होंने कभी भी अपने बच्चों पर पढ़ाई के लिए दबाव नहीं डाला। बच्चे जो चाहें पढ़ाई करने के लिए स्वतंत्र हैं। पिता जामवंत देवांगन ने कहा कि बेटी को टॉप करने पर वह बेहद खुश हैं। हमारे परिवार में अभी तक किसी ने टॉप नहीं किया है।