Homeछत्तीसगढ़रायपुर : मुन्नाभाई तर्ज पर परीक्षा देने पहुंचा युवक ,दूसरे के नाम...

रायपुर : मुन्नाभाई तर्ज पर परीक्षा देने पहुंचा युवक ,दूसरे के नाम से परीक्षा देने का मामला आया सामने, पुलिस ने किया गिरफ्तार …

 RAIPUR TIMES रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है. परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह वह खुद परीक्षा दे रहा था। आरोपी बिहार का रहने वाला है। सरोना स्थित परीक्षा केंद्र पर ईएसआईसी व एमटीएफ की परीक्षा दे रहा था। इसके बाद परीक्षार्थियों ने उसे एडमिट कार्ड और फोटो के आधार पर संदेह करते हुए पकड़ लिया। परीक्षा केंद्र के अध्यक्ष की शिकायत पर डीडी नगर थाना पुलिस ने मामले में मुन्ना भाई और उम्मीदवार को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

READ MORE- वीडियो : रायपुर के वीआइपी रोड पर युवक-युवतियों के बीच चले लात-घूंसे, एक-दूसरे से गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे हैं युवक-युवतियां 

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ईएसआईसी और पीटीएफ की ओर से चपरासी के लिए विगत दिनों वैकेंसी निकाले गए थे. इसमें बिहार निवासी दिनेश कुमार यादव ने भी आवेदन किया था. रायपुर के एएसपी आकाश राव गिरपुंजे ने बताया कि दिनेश कुमार यादव के स्थान पर प्रारंभिक परीक्षा में मनीष बैठा था और रविवार को मुख्य परीक्षा में भी मनीष एक बार पुनः शामिल हुआ. इसके बाद आरोपी की करतूतों का भंडाफोड़ हुआ है. वही आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर उससे मिले इनपुट के आधार पर आरोपी दिनेश यादव को भी भिलाई से गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि इस तरह से धोखाधड़ी कर भर्ती परीक्षा में शामिल होने का बड़ा गैंग छत्तीसगढ़ में संचालित किया जा रहा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read