RAIPUR TIMES स्पा सेंटर मे हो रहै अश्लीलता के विरोध मे राष्ट्रीय बजरंग दल छ.ग प्रदेश ने रायपुर प्रेस क्लाब मे ली प्रेस वार्ताजिसमे प्रदेस कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र साव प्रदेश संगठन मंत्री राहुल वडिवा रायपुर संभाग अध्यक्ष भीम साहु जिला अध्यक्ष रवि नेचवानि ग्रामीण अध्यक्ष भुनेशवर सेन जिला महामंत्री दुर्ग कुंदन फेकर ने सयुक्त प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार को तत्काल कार्यवाही करने की मांग की कार्यवाही नही होने पर स्पा सेंटर के सामने विरोध प्रदर्शन करने की चेतवनी दी
छत्तीसगढ़ (जनमत)। प्रभु श्री राम के ननिहाल और माता कौशल्या के गढ़ छत्तीसगढ़ में स्पा थेरेपी के नाम पर अवैध कारोबार किया जा रहा है । छत्तीसगढ़ के मुखिया सी एम श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बचाने और बढ़ाने की पुरजोर कोशिश में लगे ,तो वहीं स्पा सेन्टर बाडी मसाज के व्यवसाय में लगे लोग मुख्यमंत्री के प्रयासों को चुनौती दे रहें हैं । स्पा सेन्टर से छत्तीसग समाज पर दूरा असर पड़ रहा है । एक समय में स्या सेन्टर बाड़ी मसाज कुछ प्रतिष्ठित होटलों में हुआ करता था जहां विदेशी लड़कियां काम करती थी . धीरे – धीरे ये प्रचलित हुआ और गली – मोहल्ले मार्केट में जहां – तहां खुलने लगा । विदेशी लड़कियों की जगह उनके चहरे से मिलती – जुलती उत्तर – पूर्वी लड़कियों को रखा जाने लगा जिसमें 90 लड़कियों को मसाज करना नहीं आता न उनको कोई ट्रेनिंग होती है । अगर डिग्री है भी तो वो जाली है क्या उन्हें सिर्फ देह व्यापार के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है ?
national-bajrang-dal-chhattisgarh-held-a-press-conference-in-raipur-press-club अब हमारे समाज में जो सबसे ज्यादा डर का विषय है जिसने हमें बहुत चिंता में डाल दिया है । वह हमारे गांव – देहात की लड़किया अगल – बगल के प्रदेशों की लड़कियां यहां पढ़ने – लिखने के लिए आने वाली युवतियां आसान पैसों की लालच में इस जंजाल में हजारों लाखों की संख्या में जुड़ती चली जा रही है वह हमारे समाज को प्रति , हमारे समाज की इससे छुटकारा दिल बेटियों और महिलाओं को इस सेन्टर की कोई आवश्यकता नहीं है । सेलून की आड़ में मसाज का लाइसेना क्यू इसे तत्काल निरस्त किया जाए । हमारे समाज की महिलाए पढ़ने – लिखने वाली युवतियां गांव – देहात की युवतियां स्या सेन्टर के चुंगल में न फंसे इसका चितन किया जाए और यदि कोई काम कर रही है तो उसे तत्कान निकाला जाए । अगर सरकार की मसाज सेंटर की आवश्यकता लगती है तो ऐसे सेन्टर खोले जहां थकी – हारी घर की महिलाएं , महिलाओं से मसाज करा सकें ।
महिला मसाज सेन्टरों में पुरुष का प्रवेश निषेध हो और घूमता पाय जाए तो इस पर अपाराधिक मामला दर्ज हो । इसी प्रकार पुरुषों के मसाज सेन्टर खुलेकी करे इस प्रकारों को भी रोजगार मिलेगा । हमारे संगठन का उद्देश्य उतीसगढ़ एवं भारती की संस्कृति का उत्थान करना है और इसके लिये यह आन्दोलन तब तक लेगा तक इस विसंगति पर पूर्णतः विराम में लग जाये । इस प्रेस कांफ्रेंस में राष्टीय बजरंग दल के संभग अध्यक्ष भीम साहू प्रान्त महामंत्री दीपक दुबे प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष महेन्दर साव अन्य सदस्य गण की उपस्थित थे
READ MORE NEWS –छत्तीसगढ़ में एकतरफा प्यार में ट्यूशन जा रही छात्रा की हत्या, सनकी आशिक ने कुल्हाड़ी से काट दिया गला