RAIPUR TIMES Bank Holidays in July रिजर्व बैंक ने July 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक अगले महीने बैंक 14 दिन बैंकों में कामकाम नहीं होंगे जुलाई महीना शुरू हो रहा है और इससे पहले ही आरबीआई ने जुलाई में बैंकों की छुट्टी की सूची जारी कर दी है। बता दें कि जो सूची आरबीआई ने जारी की है
उसके अनुसार जुलाई में Banks will remain closed for 16 days 16 दिन बैंक होलीडे है। अगर आप इस महीने किसी काम के लिए बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले इस सूची को देख लें। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जुलाई में बैंक छुट्टियों की जो सूची जारी है, उसमें साप्ताहिक छुट्टी के अलावा राज्य आधारित छुट्टियां भी शामिल हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट….
चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट (Bank holidays in july 2022 list)
1 जुलाई: कांग (रथयात्रा)/रथ यात्रा- भुवनेश्वर-इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।
3 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
5 जुलाई: मंगलवार – गुरु हरगोबिंद सिंह जी का प्रकाश दिवस – जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
7 जुलाई: खर्ची पूजा- अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
9 जुलाई: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार), ईद-उल-अजा (बकरीद)
10 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
11 जुलाई: ईद-उल-अजा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
13 जुलाई: भानू जयंती- गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
14 जुलाई: बेन डिएनखलाम- शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
16 जुलाई: हरेला- देहरादून में बैंक बंद रहेंगे।
17 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
23 जुलाई: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
24 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
31 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
सभी राज्यों के लिए अलग-अलग नियम
RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List 2022) के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। ऐसे में जुलाई माह में बैंकों का कामकाज निपटाने के लिए घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays) जरूर देखकर निकले वरना आपका दिन बर्बाद हो जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/GW2o9ghwQNg6YfgPmZNgkP
Like us on Facebook