Homeछत्तीसगढ़न्यूज़ एंकर रोहित को गिरफ्तार करने पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस, राहुल गांधी के...

न्यूज़ एंकर रोहित को गिरफ्तार करने पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस, राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज़ फ़ैलाने का आरोप…

 RAIPUR TIMES  रायपुर: कांग्रेस  के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज (Fake News) फैलाने के आरोप में एंकर ( Anchor)  रोहित रंजन (Rohit Ranjan) के घर छत्तीसगढ़ पुलिस (CG Police) पहुंची है. जानकारी के अनुसार ग़ाज़ियाबाद (Gaziabaad) पुलिस (Police) रोहित को गिरफ़्तार करने से रोक रही है जबकि छत्तीसगढ़ पुलिस के पास वारंट भी है।

read more- Optical Illusion: घूम जायेगा दिमाग ..1 घंटे तक घूरने के बाद भी नहीं दिखाई देगी बिल्ली ,जानें कहां है छिपी

एंकर रोहित रंजन ने ट्वीट कर लिखा – बिना लोकल पुलिस (Local Police) को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस (CG Police) मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है,क्या ये क़ानूनन सही है. तो इसके जवाब में रायपुर पुलिस ने ट्वीट कर कहा – सूचित करने के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है। फिर भी, अब उन्हें सूचित किया जाता है।

raipur times News

 

पुलिस टीम ने आपको कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट दिखाया है। आपको सहयोग करना चाहिए, जांच में शामिल होना चाहिए और अपना बचाव अदालत में रखना चाहिए। जिसके बाद ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने भी ट्वीट किया – प्रकरण स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है, थाना इंदिरापुरम पुलिस मौके पर है, नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी |

रोहित रंजन ने मंगलवार सुबह 6.16 बजे ट्वीट किया, “बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है। क्या ये कानूनन सही है।” रोहित ने यह ट्वीट यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसएसपी गाजियाबाद और एडीजी जोन लखनऊ को टैग भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read