Homeराज्यआप भी रहे सावधान, जूते में छिपा बैठा था किंग कोबरा, तेजी...

आप भी रहे सावधान, जूते में छिपा बैठा था किंग कोबरा, तेजी से हुआ वीडियो वायरल

रायपुर:  सोशल मीडिया पर वायरल इस खतरनाक क्लिप को देखने के बाद आप हमेशा जूते पहनने से पहले उन्हें एक बार झाड़ लेंगे! जी हां, कई बार सांप इंसानों के घरों में दाखिल हो जाते हैं और छिपकर बैठ जाते हैं। वह कहीं भी छिप सकते हैं। कुछ सांप तो कार से लेकर मोटरसाइकिल तक के अंदर घुस जाते हैं। लेकिन ताजा वीडियो एक घर का है। यहां एक विशाल किंग कोबरा शू रैक पर रखे एक जूते के अंदर जाकर बैठ गया। जब इसकी जानकारी घरवालों को हुई, तो उन्होंने स्नैक कैचर को बुलाया। ऐसे में उन्होंने सांप को जूते से निकालने की कोशिश की तो वह फन फैलाकर बाहर आया और अटैक कर दिया। हालांकि, बाद में सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया गया।एक रैक पर ढेर सारे जूते-चप्पल रखे हैं। इनमें सबसे ऊपर एक जूता रखा है, जिसमें एक सांप छिपा हुआ है, जिसे एक महिला छड़ी के सहारे बाहर निकालने की कोशिश करती है। अचानक कोबरा फन फैलाकर बाहर निकलता है, और फुफकार मारते हुए खड़ा हो जाता है। महिला पीछे हट जाती है। वह सावधानी के साथ सांप को अंत में पकड़ लेती है। साथ ही, लोगों को सलाह देती है कि जब भी वे जूते पहने तो उसे एक बार झाड़ लें। ताकि अंदर मौजूद कोई भी कीड़ा बाहर आ जाएगा। वरना… परिणाम खतरनाक हो सकते हैं!l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read