RAIPUR TIMES नई दिल्ली : Sawan Mahina 2022 शिव भक्तो के लिए आज से मानों एक महीने का त्यौहार शुरू हो गए हो, क्योंकि आज से सावन का महीना शुरू हो गया है. जो आज से 12 अगस्त तक चलेगा.यानी भगवान शिव के भक्त पूरे 29 दिन उनकी पूजा में लीन हो सकेंगे. शास्त्रों में ऐसी बहुत सी चीजों का जिक्र किया गया है जिन्हें अर्पित करने से शिवजी प्रसन्न होते हैं. अगर सावन में ये चीजें शिवजी को अर्पित की जाएं तो इंसान की हर मन मांगी मुराद पूरी हो सकती है.
बेल पत्र-
जीवन में कोई संकट हो या काम में रुकावट आ रही हो तो सावन में भगवान शिव को बेल पत्र यानी बेल के पत्ते जरूर चढ़ाएं. शास्त्रों के अनुसार, बिल्व की जड़ में स्वयं भगवान शिव का वास होता है.
READ MORE – Raipur Breaking : नहीं लगी किसी को कानो-कान खबर, अज्ञात वाहन की ठोकर से नाले में गिरा युवक, मौके पर हुई मौत
शमी के पत्ते-
भगवान शिव की पूजा में शमी के पत्ते भी चढ़ाए जाते हैं. शमी को शनिदेव का पेड़ माना जाता है. इसलिए शिवलिंग पर इसके पत्ते चढ़ाने से भोलेनाथ के साथ-साथ शनिदेव भी प्रसन्न होते हैं. ढैय्या या साढ़े साती से प्रभावित लोग भी इसे शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं.
धतूरा-
सावन में शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाने की परंपरा होती है. धतूरा भगवान शिव को बेहद प्रिय है. ऐसा कहा जाता है कि शिवलिंग पर धतूरे के फूल चढ़ाने से पुत्र प्राप्ति हो सकती है. शिव की पूजा में लाल डंठल वाला धतूरा भी चढ़ाया जाता है
भांग-
भगवान शिव को भांग भी बहुत प्रिय है. वैसे तो ये एक नशीला पौधा होता है, लेकिन आयुर्वेद के साथ-साथ शिवजी की पूजा इसका विशेष महत्व बताया गया है. सावन में भांग से शिव का श्रृंगार करने से मनोवांछित वरदान मिल सकता है.
आक या मदार के फूल-
भगवान शिव को आक के फूल भी अर्पित किए जाते हैं. शिवपुराण के अनुसार, लाल और सफेद रंग के आंकड़े के फूल चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसका पौधा मुख्य द्वार पर लगाना भी बहुत शुभ माना जाता है.