Homeछत्तीसगढ़मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में रेड अलर्ट,...

मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी…

 RAIPUR TIMES मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 8 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यानी जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है वहां भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी है.

वहीं मौसम विभाग ने अन्य जिलों के लिए भी ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जाहिर की गई है. जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है उसमें रायगढ़, कोरबा, कबीरधाम, बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर शामिल है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक सबसे अधिक वर्षा रायगढ़ जिले में 120 मिमी दर्ज की गई है. वहीं सबसे कम वर्षा बलरामपुर में 65 मिमी दर्ज की गई है. वहीं बिलासपुर संभाग के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अर्लट भी जारी किया गया है. इसके अलावा सुकमा, राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बलौदा बाजार, जांजगीर चांपा में येलो अलर्ट के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

READ MORE- रायपुर : मर गई इंसानियत गाय के पैर बांधकर युवक ने किया रेप,आरोपी गिरफ्तार 

मौसम वैज्ञानिक एसके अवस्थी के मुताबिक मानसून सामान्य स्तिथि में है. पूरे प्रदेश में मानसून 9% प्लस में चल रहा हैं. वहीं रायपुर की बात करे तो यहां 35% कम वर्षा दर्ज की गई हैं. मानसून द्रोणिका पेंड्रा रोड के ऊपर से होकर गुजर रही इसलिए कई जगहों में भारी बारिश होगी इससे मानसून में बारिश का कोटा पूरा होने के आसार जताए हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read