मैनपुर मुख्यालय मैनपुर से 25 किलोमीटर व जिला मुख्यालय गरियाबंद जिला मुख्यालय से 85 किमी दूर प्रकृति की अनुपम छटा बिखेर रही प्राकृतिक जलधारा देवदाहरा Devdahra Falls जल प्रपात आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेती है जो सदा के लिए पर्यटकों के दिलों दिमाग मे अपनी अनुपम छाप छोड़ने मे कोई कसर नही छोड़ रही है।
READ MORE- Amul Price Hike :अमूल ने बढ़ा दिए दूध, दही और लस्सी के रेट्स, जानें कौन-कौन से प्रोडक्ट हो गए महंगे
बारिश के इन दिनों में देवदाहरा Devdahra Falls का मनोरम दृश्य देखने लायक है। पहाड़ों व खाडिय़ों के बीचों बीच प्रकृति रूप से उपजे यह देवदाहरा जलप्रपात मैनपुर ब्लाॅक केे प्राकृतिक धरोहरों मे से एक है जहां बरसात के दिनों मे यह दृश्य देखते ही बन रहा है। प्राकृतिक सौन्द्रर्ययुक्त देवधारा जलाशय एक मनोहारी पर्यटक स्थल बन सकता है।