Raipur Times छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक फर्जी स्टाफ नर्स का पर्दाफाश हुआ है. विभाग ने स्टाफ नर्स को हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखाया है।
दरअसल, 8 मार्च 2021 को सुनीता के पिता रामलाल को जिला अस्पताल गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्त किया गया था। तभी से यह संदेह के घेरे में आ गया था।
वहीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी की शिकायत पर जिला अस्पताल गौरेला पेंड्रा मरवाही में तैनात स्टाफ नर्स सुनीता को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है.
read more-एक्ट्रेस का प्राइवेट नंबर हुआ लीक.. इस मैसेज कॉल- कर लोग कर रहे सेक्सुअल फेवर की डिमांड
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनीता के पिता रामलाल को 8 मार्च 2021 को संभागीय संयुक्त निदेशक बिलासपुर द्वारा जिला अस्पताल गोराला पेंड्रा मरवाही में स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्त किया गया था. .
विभाग ने उनके खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी दिलाने की शिकायत की जांच की। शिकायत को सही पाये जाने पर संभागीय संयुक्त निदेशक बिलासपुर संभाग ने सुनीता के पिता रामलाल को स्टाफ नर्स के पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है. इनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की जा रही है।