RAIPUR TIMES रायपुर। अगर आप भी राजधानी रायपुर के निवासी है या अन्य जिला से रायपुर के रास्तों का उपयोग करना चाहते है तो यह खबर आपके लिए काम की है। रायपुर में कल 23 अगस्त को कई रास्तों पररायपुर पुलिस द्वारा प्रतिबंद लगाया गया है। हम आपको ऐसे रूट बताने जा रहे है, जिनका उपयोग आपको करने से बचना है। राजधानी के 7 रास्तों पर आवागमन प्रतिबंधित लगाया गया है। रायपुर यातायात पुलिस ने इन 7 मार्गों पर आवगमन पर रोक लगाईं है।
मेष, मिथुन, तुला वाले इन बातों का रखें ध्यान, जानें सभी राशियों का राशिफल Horoscope 24 August
इन मार्गो पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा :-
01. कोतवाली चौक से फायर ब्रिगेड चौक
02. शास्त्री चौक से बंजारी चौक फायर ब्रिगेड चौक महिला थाना चौक
03. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माई चौक कबीर चौक
04. शास्त्री चौक से खजाना चौक
05. आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक
06. केनाल रोड पंचशील चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक
07. पीडब्ल्यूडी चौक से सर्किट हाउस इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग तक
सुगम मार्ग एवं यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त मार्गों पर आवागमन करने वाले वाहन चालक निम्नानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं:-
1. शास्त्री चौक से खजाना चौक कलेक्ट्रेट परिसर जाने वाले वाहन चालक शास्त्री चौक से मरही माता चौक खालसा स्कूल, ऑक्सीजन रोड होकर आवागमन करेंगे ।
इसी प्रकार शास्त्री चौक से एस आर पी चौक तेलीबांधा जाने के लिए मरही माता चौक से खालसा स्कूल केनाल चौक होकर भारत माता चौक से SRP चौक एवम तेलीबांधा चौक की और आवागमन कर सकते हैं
2. कालीबाड़ी से शास्त्री चौक रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन चालक केनाल लिंकिंग रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकते हैं