Homeछत्तीसगढ़7 लाख रुपये का डिस्काउंट... Mercedes-Benz EQC: फुल चार्ज में 470 KM...

7 लाख रुपये का डिस्काउंट… Mercedes-Benz EQC: फुल चार्ज में 470 KM से ज्यादा रेंज

Raipur times ,Mercedes-Benz EQC Electric SUV: मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय मार्केट में EQC इलेक्ट्रिक SUV के साथ ग्रीन मोबिलिटी की शुरुआत की थी और अब कंपनी ने इस ई-SUV पर बंपर डिस्काउंट दिया है. जर्मनी की इस वाहन निर्माता ने EQC पर 7 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया है. ग्राहक अब इस लग्जरी SUV को 99.5 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी ने अक्टूबर 2020 में EQC को 99.3 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया था और अब कीमत घटाकर उसी समय के लगभग बराबर कर दी है. बता दें कि दो बार कीमतें बढ़ाए जाने से EQC की एक्सशोरूम कीमत 1.06 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी.

सिंगल चार्ज में 450 से 471 KM तक रेंज

मर्सिडीज-बेंज ने EQC इलेक्ट्रिक SUV को 11 kW चार्जर से अपडेट किया है जिसका इस्तेमाल EQC 400 4Matic के साथ किया जा सकता है. EQC में डुअल मोटर सेटअप लगा है जिसमें अगले और पिछले हिस्से के लिए एक-एक मोटर शामिल है. इससे ये SUV 4 व्हील ड्राइव बनती है जिसे मर्सिडीज ने 4मैटिक नाम दिया है. EQC मोटर्स में 80 kWh लिथियम-आयन बैटरी लगी है और ये दोनों मोटर कुल 300 kWh (402 बीएचपी) पीक पावर और 765 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती हैं. इलेक्ट्रिक SUV सिंगल चार्ज में 450 से 471 KM तक चलाई जा सकती है जिसे क्विक चार्ज विकल्प के साथ उपलब्ध किया गया है.

read more- CM बघेल ने निभाया वादा, खैरागढ़—छुईखदान—गंडई को जिला बनाने की घोषणा देखे वीडियो…

0-100 Kmph स्पीड सिर्फ 5.1 सेकेंड में

मर्सिडीज-बेंज ने सभी इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स में 48-वोल्ट ऑन-बोर्ड इलेक्ट्रिक सिस्टम से लेकर प्लग इन हाइब्रिड के लिए EQ बूस्ट के साथ पेश किया है. ये इलेक्ट्रिक SUV काफी तेज़ रफ्तार है और 0-100 किमी/घंटा स्पीड सिर्फ 5.1 सेकेंड में ही पकड़ लेती है, वहीं इसकी अधिकतम रफ्तार इलेक्ट्रॉनिक रूप से 180 किमी/घंटा तक सीमित रखी गई है. EQC इलेक्ट्रिक SUV का उत्पादन जर्मनी में किया जा रहा है और भारत में इसे कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में लॉन्च किया गया है. EQC के साथ सामान्य तौर पर 7 एयरबैग्स के अलावा कई सारे एक्टिव और पेसिव ड्राइवर असिस्ट सिस्टम दिए गए हैं।

12.3-इंच डुअल स्क्रीन डिस्प्ले

केबिन की बात करें तो EQC के साथ सिग्नेचर मर्सिडीज-बेंज ट्रीटमेंट दिया गया है जो प्रिमियम फिट और फिनिश के साथ आता है. SUV के साथ लग्ज़री सॉफ्ट-टच मटेरियल और खूब सारे आधुनिक उपकरण दिए गए हैं. केबिन में बड़ा आकर्षण 12.3-इंच डुअल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो इंस्ट्रूमेंटेशन और इंफोटेनमेंट दोनों काम में आता है. SUV के साथ MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम मिला है कई सारे कनेक्टेड कार फीचर्स और वॉइस कमांड फीचर चालक को मुहैया कराता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read