रायपुर। प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 2 आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित महावीर रोड सिग्नल पास मोटर सायकल में सवार दो व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखें है तथा बिक्री करने कि फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी द्वारा थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर निरीक्षक योगिता बाली खापर्डे को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के दोपहिया वाहन एवं व्यक्तियों को चिन्हांकित कर बातचीत करने की कोशिश करने पर दोनों व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम सावंत कुली एवं देव नारायण साहू निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास अल्प्राजोलम एवं निट्राजेपम नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उक्त टेबलेट रखने के संबंध में दोनों से वैध दस्तावेज की मांग की गई, परन्तु उनके द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार का कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी सावंत कुली एवं देव नारायण साहू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग – अलग स्ट्रीप में रखें कुल 336 नग अल्प्राजोलम एवं निट्राजेपम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, 01 नग एफ जेड मोटर सायकल एवं 02 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 85,000/-रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 283/22 धारा 21(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी
01. सावंत कुली पिता कुमार कुली उम्र 39 साल निवासी काशीराम नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।
02. देव नारायण साहू पिता जगमोहन साहू उम्र 20 साल निवासी रजबंधा मैदान बीजेपी कार्यालय के पास थाना मौदहापारा रायपुर।