RAIPUR TIMES रायपुर। कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे और एस.एस.पी. प्रशांत अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने आने वाले दिनों में होने वाले कार्यक्रमों, त्योहारों तथा विभिन्न संगठनों द्वारा धरना, विरोध प्रदर्शन और रैली आदि के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट होना है। इस आयोजन में आज दो मैच, 28 एवं 29 सितंबर को एक-एक तथा 1 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
रायपुर यदि आप भी देखने जा रहे हैं क्रिकेट मैच, तो पढ़ें ये खबर…
आज पहली पाली श्रीलंका और बंगलादेश के बीच तथा दूसरे पाली में इंग्लैंड व आस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाएगा। इस दिन का मैच सभी के लिए निः शुल्क रहेगा। दर्शक बिना टिकट लिए ही मैच देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि गेट क्रमांक 2, 3, 8, 9 और 10 में परिवार वाले दर्शकों को प्रवेश दी जायेगी। इसके अलावा अन्य गेट से बिना परिवार वाले दर्शक प्रवेश कर सकते है। कलेक्टर ने दर्शकों की सुविधा, पार्किग स्थल पर पर्याप्त लाईट आदि के साथ सुरक्षा व्यवस्था, पर्याप्त टिकट काउंटर, साफ-सफाई, चिकित्सा व्यवस्था, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि के संबंध में जानकारी लेकर निर्देश दिए।Road Safety World Series Cricket Tournament Raipur