रायगढ़। CG News: रायगढ़ में खरसिया पुलिस ने महुआ शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ एक शातिर आरोपी को पकड़ा है। यह आरोपी नल से ग्राहकों को महुआ शराब बेचता था। पूरा मामला खरसिया थाना क्षेत्र के अंजोरीपाली चौकी की है। आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल ने टीम के साथ यह कार्रवाई की है। उन्हें सूचना मिली थी कि, हरिजन मोहल्ला निवासी मनोज जोल्हे पिता लालाराम उम्र 40 वर्ष महुआ शराब की अवैध बिक्री कर रहा है। जिस पर पुलिस ने रेड कार्रवाई की।
BIG NEWS : 1 अक्टूबर को देश में लॉन्च होगी 5G मोबाइल सर्विस, पीएम मोदी करेंगे शुरुआत
छत में शराब रखने के लिए बनाई थी टंकी
जांच में पता चला कि, छत में एक छिपी हुई टंकी बनाई गई थी जिसमें महुआ शराब भरी जाती थी और नीचे घर में एल्यूमीनियम के गेट के सहारे छिपा कर एक पाइप से नल लगा कर रखा गया था। इस नल से ही आवश्यकतानुसार ग्राहकों को महुआ शराब निकाल कर बेची जाती थी। पुलिस ने आरोपी से कुल 30 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34 (2)एवं 59 (क) के तहत प्रकरण आरोपी को गिरफ्तार किया है।