Homeछत्तीसगढ़पत्रकारिता विश्वविद्यालय में वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर को दी गई श्रद्धांजलि

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर को दी गई श्रद्धांजलि

RAIPUR TIMES रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. सभा को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देवभाई शर्मा ने नम आंखों से कहा कि वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का जुड़ाव विश्वविद्यालय से सदैव आत्मीय रहा है. वे विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के निरंतर साक्षी रहे हैं. छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता की शिक्षा के लिए पहल करने वाले पुरोधा का आज अवसान हो गया. उनका जाना सिर्फ छत्तीसगढ़ के लिए ही नहीं अपितु देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती. ये एक वरिष्ठ पत्रकार का अवसान नहीं है बल्कि पत्रकारिता के एक अध्याय का अवसान है.

Tulsi Vivah 2022: कैसे हुआ तुलसी-शालीग्राम का विवाह, जानें तुलसी विवाह की कथा

 

श्री शर्मा ने आगे कहा कि श्री नैयर के पास सुख-सुविधाओं को प्राप्त करने के अनेक आसान विकल्प मौजूद थे फिर भी उन्होंने सूचिता और सत्य के मार्ग को नहीं छोड़ा. जिस समय पत्रकारिता करना सबसे मुश्किल काम माना जाता था उस समय उन्होंने अंग्रेजी के प्राध्यापक का कार्य छोड़कर पत्रकारिता के कठिन डगर को चुना. ऐसे सच्चे मनीषी व चैतन्य को अपनी ओर से एवं पुरे विश्वविद्यालयीन परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनका साथ अब प्रत्यक्ष रुप से हमारे साथ भले ही न हो किन्तु उनकी सीख से प्रेरणा लेते हुए हमारा विश्वविद्यालय निरंतर मार्गदर्शन प्राप्त करता रहेगा.इस अवसर पर समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read