RAIPUR TIMES रायपुर। वन बंधु परिषद महिला समिति (रायपुर चैप्टर) का राजधानी के मैग्नेटो मॉल स्थित संतोष हॉल में दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ जहां 10 महिलाओ ने संस्था की सदस्यता ली,उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि संस्था के पदाधिकारियों द्वारा नए सदस्यों का ज़ोरदार स्वागत किया गया,संस्था की सामाजिक गतिविधियों से प्रेरणा लेते हुए महिलाओं ने संस्था से जुड़कर शिक्षित भारत, स्वस्थ भारत ,समर्थ भारत, स्वावलंबी भारत के अलावा संस्कारित भारत, मिशन को आगे बढ़ाने संकल्प लिया।
मशहूर एक्ट्रेस ने 24 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, ये बनी मौत की वजह
श्रीमती राठी ने बताया कि इस मौके पर वन बंधु परिषद रायपुर चैप्टर सचिव चंदन जैन, उपाध्यक्ष अनीता खंडेलवाल, अध्यक्ष कांता सिंघानिय, सचिव साधना दुग्गड़ ने नए महिला सदस्यों को शपथ दिलवाई व सभी ने परिषद को सहयोग कर निरंतर सामाजिक हित में कार्यरत रहने का वचन दिया। कार्यक्रम में अध्यक्ष कांता सिंघानिया के नेतृत्व में आगामी वार्षिक उत्सव, वन यात्रा तथा मकर संक्रांति के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।
रायपुर : सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, रशियन, पंजाबी सहित तीन युतियां गिरफ्तार
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कविता राठी,रीता दीवान,अनीमा शर्मा,सविता राठौर,रेनू गुप्ता,नीलम सिंह, संध्या साहू,गायत्री राठौर, अनीता किंगर, सरिता रखानी, मंजू अग्रवाल, सरिता गेही, आरती अग्रवाल, रेशमा अग्रवाल, सपना अग्रवाल, मीणा अग्रवाल, त्रिवेणी अग्रवाल उपस्थित रहे। इस दौरान महिलाओं ने हाउजी गेम खेला गया जिसमें रेनू गुप्ता विजेता व मीणा अग्रवाल दूसरे स्थान पर रही।
Mother Dairy: इस कंपनी ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, कल से इतना ज्यादा करना होगा खर्च