HomeVIRAL VIDEOViral Video: नहीं देखी होगी लड़की की ऐसी सेल्फी, देख लेंगे तो...

Viral Video: नहीं देखी होगी लड़की की ऐसी सेल्फी, देख लेंगे तो खुद भी सिर पकड़ लेंगे….

Viral Video: दुनिया भर में ऐसे लाखों करोड़ों लोग हैं जिन्हें खुद से बहुत प्यार होता है. ऐसे लोगों को जहां कहीं भी मौका मिले खुद की सेल्फी लेने से नहीं चूकते. शादी-ब्याह में जाना हो या फिर कहीं घूमने उन्हें सिर्फ सेल्फी लेने से मतलब रहेगा. मगर अभी जिस सेल्फी लवर का वीडियो हर तरफ छाया है, वैसा शायद ही पहले कभी देखा होगा. वीडियो एक लड़की से जुड़ा है जो ऐसे समय में भी सेल्फी ले लेती है कि अगर देख लिया तो अपना सिर पकड़ लेंगे. मगर लड़की का ये वीडियो हंसी भी नहीं रुकने देगा.

रोते हुए भी खींच ली सेल्फी

सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि अपने कमर में है. मालूत होता है कि उसे किसी बात पर इतना दुख हुआ कि फूट-फूटकर रोने लगी. वीडियो में उसे सिसकिया लेते हुए भी सुना जा सकता है. वो इतना रोती है कि आंखें तक लाल पड़ गई. मगर तभी वीडियो में ऐसा कुछ दिखाई दिया जो दिमाग घुमा देगा. दरअसल कुछ सेकंड पहले तक जो लड़की फूट-फूटकर रो रही थी, अचानक एक चुप हो गई.

इसमें देख सकते हैं कि लड़की ने अपने मुंह से हाथ हटाया और स्टाइल में वी का निशान दिखाते हुए स्माइल दी. फिर उसने अपने ही मोबाइल से सेल्फी खींच ली. इस दौरान वो इतनी खुश नजर आती है कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं है. वीडियो में ये एक ऐसा हिस्सा जिसे देखकर शायद ही कोई हंसी रोक पाएगा.

 

https://www.instagram.com/reel/CjPxdnzhsvt/?utm_source=ig_web_copy_link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read