दंतेवाड़ा । BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ नक्सलियों ने DRG जवानों के वाहन को आईडी से ब्लास्ट कर दिया, जिसमे 11 जवान शहीद हो गए है, जिसकी पुष्टि एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कर दी है। घटना के बाद सीएम बघेल ने घायल जवानों के शहीद होने पर दुख जताया है। बताया जा रहा है कि जवाबी कार्रवाई में कुछ नक्सली भी घायल हुए हैं। मामला अरनपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों ने कायराना हरकत की है, ड्राइवर के साथ DRG के 10 जवान सर्चिंग पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने आईडी से गाड़ी को ब्लास्ट कर दिया। जिसमे 10 जवानों और ड्राइवर की मौत हो गई है। वहीँ बड़ी संख्या में जवान घटनास्थल पर पहुंच गए है। मामले की जाँच कर रहे है।
सीएम बघेल ने जताया दुख
दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।उन्होंने माओवादियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि हमारे जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी।
बताया जा रहा है कि दन्तेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दन्तेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था, जो अभियान के पश्चात् वापसी के दौरान घात लगाकर बैठे माओवादियों द्वारा अरनपुर मार्ग पर आईईड़ी विस्फोट किया गया, जिससे अभियान में शामिल 10 डीआरजी जवान और ड्राइवर शहीद हुए है। घायल जवानों को दंतेवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें आगे रवाना किया जाएगा।