Homeछत्तीसगढ़CG Naxal Breaking : सामने आई IED ब्लास्ट की भयावह तस्वीरें, हमले...

CG Naxal Breaking : सामने आई IED ब्लास्ट की भयावह तस्वीरें, हमले में 11 जवान शहीद, सड़क के बीच प्लांट था बम …

CG Naxal Breaking दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में जवानों से भरी गाड़ी को नक्सलियों ने ब्लास्ट में उड़ा दिया है। इस घटना में 11 जवान शहीद हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक जवान आपरेशंस पर निकले हुए थे, इसी दौरान ये ब्लास्ट हुआ है। घटना दंतेवाड़ा के अरनपुर की बताया जा रही है। हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा. यह घटना बहुत दुखद है. नक्सलियों को खिलाफ हमारी लड़ाई अंतिम चरण में है. योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस हमले के बाद पुलिस ने नक्सलियों को घेर लिया है. दोनों के बीच अब भी मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि और फोर्स को बुला लिया गया है.

 

raipur times Newsबस्तर के आईजी सुंदरराज ने बताया कि जवान ऑपरेशन पर निकले हुए थे. इसी दौरान नक्सलियों ने अरनपुर के पालनार क्षेत्र में जवानों से भरी गाड़ी को आईईडी से उड़ा दिया है. मौके पर दो एम्बुलेंस को रवाना किए जाने की खबर है. नक्सलियों के हमले का पैटर्न बिल्कुल भी नहीं बदला है. जब जवान नक्सलियों के इलाके में आए तो घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया.

raipur times News raipur times News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read