MP NEWS: पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर होंगे. इस दौरे से पहले उनके आने की तैयारियों के बीच राजगढ़ जिले की एक 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपनी एक खास इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि वो पीएम मोदी से मिलना चाहती हैं. बुजुर्ग महिला के 14 बच्चे हैं लेकिन उन्होंने पीएम मोदी को अपना सबसे खास बेटा बताया है. महिला ने कहा है कि वह अपनी 25 बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम करना चाहती हैं.
दरअसल, मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के हरिपुरा जागीर गांव की बुजुर्ग महिला का नाम मांगी बाई है. बुजुर्ग ने कहा कि मेरे 14 बेटे हैं लेकिन मोदी भी मेरा लाल है, मैं मोदी को अपना बेटा इसलिए मानती हूं क्योंकि वह मुझे मुआवजा दे रहा है. हर महीने गेहूं देता है और पेंशन भी दे रहा है. महिला ने यहां तक कहा कि मैं अपनी 25 बीघा जमीन मोदी को दे दूंगी. मेरी इच्छा बस पीएम मोदी से मिलने की है.
PM Modi से मिलना चाहती हैं बुजुर्ग
पीएम मोदी को लेकर महिला ने कहा कि मैंने टीवी पर मोदी को कई बार देखा है. मैं उससे मिलना चाहती हूं, पर मुझे उनसे कौन मिलाएगा. मैं हर दिन मोदी के लंबी उम्र के लिए दुआ कर करती हूं. मेरे सभी बच्चों में मेरा बेटा सबसे स्पेशल है. बुजुर्गों को घर दे रहा है. खाने-पीने के लिए सारी चीजें दे रहा है.
PM Modi को आशीर्वाद देने की इच्छा
बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसने अपने घर की दीवार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो लगाकर रखी है. हर सुबह उठकर महिला सबसे पहले पीएम मोदी की फोटो देखती है. महिला ने कहा कि मेरी इच्छा है कि मैं एक बार मोदी के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दूं. महिला ने ये भी कहा पीएम से मिलकर मैं उनसे यह भी कहना चाहती हूं कि वो मेरी पेंशन को थोड़ा और बढ़ा दें.
मोदी के कारण पल रहा है परिवार
बता दें कि बुजुर्ग मांगी बाई ने बताया है कि मेरे 12 बेटियां और 2 बेटे हैं. महिला ने कहा कि मोदी जितना मेरे काम आता है, उतना 14 बच्चे नहीं आता है. मैं हर रोज सुबह उनकी फोटो देखती हूं. मोदी के कारण ही हमारा परिवार पल रहा है. इसलिए वो अपनी 25 बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम करना चाहती हैं.