Homeछत्तीसगढ़राजतिलक की करो तैयारी…भिलाई आ रहे भगवाधारी, लगेगा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य...

राजतिलक की करो तैयारी…भिलाई आ रहे भगवाधारी, लगेगा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, सुनाएंगे हनुमंत कथा

भिलाईः बागेश्वर धाम के पीठधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के अनुयायियों की संख्या रोजाना बढ़ती ही जा रही है। जहां-जहां वो कथा पढ़ने के लिए पहुंच रहे हैं वहां लाखों की संख्या में उनके भक्त पहुंचते हैं। छत्तीसगढ़ में धीरेंद्र शास्त्री के ’पागलों’ यानि भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ते जा रही है। यहां से रोजाना बागेश्वर धाम जाने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि धीरेंद्र शास्त्री आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में तीन दित तक कथा करने वाले हैं और यहां दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार धीरेंद्र सितंबर के महीने के अंतिम सप्ताह में हनुमंत कथा करने के लिए भिलाई आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि धीरें शास्त्री भिलाई में तीन दिवसीय हनुमंत कथा का पाठ करेंगे और दिव्य दरबार भी लगाएंगे। धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति की ओर से कराया जा रहा है।

बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने तीन दिन भिलाई प्रवास पर आने के लिए सहमति दे दी है। वे तीन दिनों तक श्री हनुमंत कथा का श्रवण कराएंगे , साथ ही दिव्य दरबार भी लगाएंगे।

उन्होंने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री से समय मिलने के बाद अब स्थल चयन किया जाएगा। क्योकि दिव्य दरबार मे लाखो की संख्या में भक्त पहुंचते है, ऐसे में व्यवस्था बनाने के लिए बड़े ग्राउंड की जरूरत होगी। फिलहाल खुर्सीपार के श्रीराम चैक मैदान, बेंकुठधाम ग्राउंड और जयंती स्टेडियम ग्राउंड में से एक को चुना जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read