Homeदेशसावधान! तुरंत छोड़ दें कोल्ड ड्रिंक्स और च्युइंगम, WHO की रिसर्च में...

सावधान! तुरंत छोड़ दें कोल्ड ड्रिंक्स और च्युइंगम, WHO की रिसर्च में हुआ चौकाने वाला खुलासा, जाने….

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कैंसर पर स्टडी के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. डब्ल्यूएचओ (WHO) की रिसर्च के मुतबिक जितने भी सॉफ्ट ड्रिंक्स (कोल्ड ड्रिंक्स) या च्युइंगम हैं, ये कैंसर का कारण बन सकते हैं. दरअसल, कोल्ड ड्रिंक्स और च्युइंगम में मिठास के लिए मिलाए जाने वाले आर्टिफीशियल स्वीटनर इसका कारण है. ये कैंसर कारक बन सकते हैं. WHO के मुताबिक ये स्टडी जल्द प्रकाशित होने वाली है.

स्टडी में ये पाया गया है कि आर्टिफीशियल स्वीटनर ‘एस्पार्टेम’ में वो तत्व पाए जाते है, जिससे कैंसर हो सकता है. रिसर्च के मुताबिक, एस्पार्टेम एक कार्सिनोजेनिक है, जो कि बॉडी में कैंसर सेल्स को एक्टिव करने का काम कर सकता है. अगर आप किसी भी ऐसी चीज का सेवन कर रहे हैं, जिसमें एस्पार्टेम मौजूद है, तो आप कैंसर जैसी घातक बीमारी को न्योता दे रहे हैं.

जारी की जाएगी लिस्ट
WHO की एक और संस्था जेईसीएफए इस रिपोर्ट को स्टडी कर रही है. जिसके बाद वो एक लिस्ट जारी कर सकते हैं. इस लिस्ट में कैंसर के खतरे वाली चीजों की जानकारी हो सकती है.

इन लोगों में कैंसर का खतरा ज्यादा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IARC 14 जुलाई को इस रिपोर्ट को अधिकारिक तौर पर कार्सिनोजेन घोषित करने वाली है. बता दें कि पिछले साल फ्रांस में एस्पार्टेम के प्रभावों को लेकर एक लाख से ज्यादा लोगों पर एक रिसर्च की गई थी. इस रिसर्च में सामने आया था कि जो लोग आर्टिफिशियल स्वीटनर का इस्तेमाल करते हैं, उनमें कैंसर का रिस्क ज्यादा रहता है. JECFA के मुताबिक 60 किलो वाले किसी भी व्यस्क को 12 से 36 कैन सोडा ही पीना चाहिए. इससे ज्यादा मात्रा में सेवन करना खतरनाक हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read