Homeछत्तीसगढ़Truck Accident: नेशनल हाइवे में पलटा डीजल से भरा टैंकर, लूटने पहुंची...

Truck Accident: नेशनल हाइवे में पलटा डीजल से भरा टैंकर, लूटने पहुंची लोगों की भीड़

जगदलपुर। Truck Accident: बस्तर के कोड़ेनार इलाके में NH 30 पर डीजल से भरा टैंकर पलट गया. टैंकर पलटते ही डीजल लूटने की होड़ मच गई. इस घटना से नेशनल हाइवे में घंटो तक जाम लगा रहा. देखते ही देखते आसपास के लोगों ने अपने पास रखे बर्तन, जर्किंग, डिब्बे सभी लेकर वाहन के पास पहुंचे, डीजल लूटने की होड़ मच गई.raipur times News

इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. लेकिन आसपास के लोगों ने और राहगीरों ने हजारों लीटर डीजल लूट लिया. कोड़ेनार के पास अंधा मोड़ होने के चलते वाहन तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद डीजल लूटने की होड़ मच गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read