Homeछत्तीसगढ़बोर्ड की परीक्षाओं में विद्यालय सरस्वती अंग्रेजी माध्यम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी

बोर्ड की परीक्षाओं में विद्यालय सरस्वती अंग्रेजी माध्यम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी

Raipur Times Saraswati English medium चंद्रपुर नगर के सरस्वती अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ने छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा परिणामों में इतिहास रच दिया है ज्ञात हो कि चंद्रपुर अंचल में सरस्वती अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की स्थापना समलाई बाल कल्याण समिति द्वारा सन 2005 में की गई थी और स्थापना से अब तक हुई सभी बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों का परिणाम शत प्रतिशत रहा है अर्थात बोर्ड कक्षाओं में इस विद्यालय से अभी तक कोई विद्यार्थी अनुत्तीर्ण नहीं हुआ है इस वर्ष भी इस रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए कक्षा दसवीं के सभी बच्चों ने

प्रथम श्रेणी से पास कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है जिसमें सभा सबानाज खातून(पिता श्री _एम. डी. नसीम खान) ने 94% के साथ प्रथम स्थान, ऋषि अग्रवाल(पिता _ श्री गोविंद अग्रवाल)93% के साथ द्वितीय, एवं साक्षी पटेल (पिता _ श्री कुबेर चरण) 92% के साथ तृतीय स्थान, खुशी देवांगन (पिता _ श्री भुनेश्वर देवांगन) 91% के साथ चतुर्थ स्थान एवं राज पटेल (पिता _ श्री गणेश राम) 91% के साथ पंचम स्थान पर रहे।

raipur times News

read more- चंद्रपुर :सरस्वती अँग्रेजी माध्यम विद्यालय,में 10 से हार्मोनियम- तबला की कक्षा प्रारम्भ

उच्चतर माध्यमिक के परीक्षा परिणामों में विद्यालय की ममता चंद्रा (पिता _ श्री स्व.मोटे लाल चंद्रा) ने 86% अंकों के साथ संपूर्ण नगर में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं परिवार को गौरवान्वित किया है 84% अंकों के साथ हेमेंद्र मैत्री(पिता _ श्री सनत मैत्री) द्वितीय एवं 82% अंकों के साथ संजना पटेल (पिता _ श्री गयाराम पटेल) 81% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही कक्षा के 47 में से 45 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय परिवार एवं समिति को गौरवान्वित महसूस कराया समलाई बालकल्याण समिती के अध्यक्ष, व्यवस्थापक, सदस्यों सहित प्राचार्य ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को उनके इस प्रदर्शन पर बधाइयां प्रेषित की।

raipur times News

- Advertisement -
raipur times
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments