गरीबों का उत्थान और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं बनाई जाती है, जिसका एक ही उद्देश्य आम जनता को फायदा पहुंचाना होता है। आम जनता के हित की योजनाएं इसलिए भी लागू की जाती है ताकि देश में तरक्की की सिढ़ी पहले पायदान से शुरू हो। ऐसी कई योजनाएं हैं जो आम जनता के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, लेकिन जानकारी के आभाव में लोग इसका फायदा नहीं ले पाते हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसी 10 योजनाओं के बारे में बताते हैं जो लोगों के लिए बेहद लाभकारी है।
1. पीएम जनधन योजना
Government Schemes is Boon आम जनता को बैकिंग से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से पूरे देश की जनता का बैंक खाता खुलवाकर बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा गया है। इस योजना को शुरू करने का एक उद्देश्य दलाली प्रथा को खत्म करना भी था। बैंक में खाते होने पर सब्सिडी और कई योजनाओं के पैसे सीधे डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाताधारकों में 56 प्रतिशत महिलाएं हैं। तकरीबन 67 प्रतिशत जन धन खाते ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं।
पीएम जनधन योजना के तहत खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है। पीएमजेडीवाई खातों जीरो बैलेंस के साथ खोला जा रहा है। हालांकि, खाता धारक अगर किताब की जांच करना चाहती है, वह / वह न्यूनतम बैलेंस मानदंडों को पूरा करना होगा।
2. सुकन्या समृद्धि योजना
पहले बेटियों को बोझ समझा जाता था, क्योंकि दान दहेज की प्रथा ने समाज को बर्बाद कर दिया था। लेकिन अब न तो बेटियों की शादी की चिंता है और न ही पढ़ाई का। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों की सभी जरूरतों को पूरा करती है। इस योजना के तहत खाता आप बेटी के जन्म के साथ ही खुलवा सकते हैं। इस योजना के तहत पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना 21 साल में मैच्योर होती है। हालांकि, लड़की की उम्र 18 साल होने के बाद पढ़ाई के लिए इस खाते से राशि निकाली जा सकती है, लेकिन पूरी रकम 21 साल के बाद ही मिलती है।
3. उज्ज्वला योजना
आज से करीब 10 साल पहले तक ग्रामीण क्षेत्रों में खाना चूल्हे पर बनाया जाता था, जिसके धुएं से माताओं बहनों को कैंसर जैसे कई गंभीर बिमारियों का शिकार होना पड़ता था। लेकिन साल 2016 में ग्रामीण और वंचित परिवारों के लिए एक खास योजना का शुभारंभ हुआ जिसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला येाजना का नाम दिया गया। इस योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को गैस सिलेंडर मुहैय्या कराई गई और आज करोड़ों महिलाएं इस योजना का लाभ लेकर खुश हैं।
4. पीएम किसान सम्मान निधि
छोटे और सीमांत किसान परिवारों (जिनके पास दो हेक्टेयर तक जमीन है) को इस योजना का लाभ मिलता है। योजना के तहत सरकार किसान परिवारों को सालाना छह हजार रुपये देती है। ये राशि तीन किश्तों में दी जाती है।
5. आयुष्मान भारत योजना
23 सितंबर 2018 को लॉन्च की गई यह स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसके तहत गरीब वर्ग के एक परिवार को पांच लाख रुपये तक का बीमा दिया जाता है। इसका मकसद है कि बीपीएल कार्ड धारक गरीबों को मुफ्त इलाज मिल सके।
6. स्वच्छ भारत मिशन
सार्वभौमिक स्वच्छता प्राप्त करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाने के लिए और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने हेतु 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन का आरंभ किया था। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 को अक्टूबर 2021 को पांच साल की अवधि के लिए शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य शहरी भारत को कचरा मुक्त बनाना और ओडीएफ से आगे बढ़ना था।
7. प्रधानमंत्री आवास योजना
यह योजना शहरी तथा ग्रामीण लोगों के लिए है। इसके तहत जिन लोगों के पास कच्चे मकान हैं, जिनके पास छत नहीं हैं, वो पीएम आवास योजना के तहत घर के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत गरीबों को मकान बनवाने के लिए राशि दी जाती है। इसके अलावा कम आय वाले लोगों को होम लोन में भी सब्सिडी दी जाती है। योजना का आगाज 25 जून 2015 को किया गया था।
8. हर घर नल योजना
देश के कई राज्यों में पेयजल की भारी समस्या देखने को मिलती थी, जिसे ध्यान में रखते हुए साल 2019 में हर घर नल योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत 2030 तक प्रत्येक घर तक स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसे अब साल 2024 तक पूरा करना तय किया गया है।
9. प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना
इस योजना का मुख्य फोकस बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पूर्वोत्तर राज्यों के गरीब लोगों को बिजली उपलब्ध कराना है। सौभाग्य योजना की शुरुआत 25 सितम्बर 2017 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर की गई थी। इस योजना के तहत जिन लोगों का नाम सामाजिक-आर्थिक जनगणना में नहीं है, उन्हें बिजली का कनेक्शन बेहद कम दाम पर दिलाना है।
10. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
कहते हैं भारत गांवों में बसता है, लेकिन गांव में आज भी गरीबी जैसे हालात देखने को मिलते हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए साल 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत ऐसे युवाओं को रोजगार के लिए पैसे मुहैय्या करवाना है जिनके पास स्कील तो है लेकिन धन के आभाव में पीछे रह जाते हैं। योजना के तहत पर्सनल बिजनेस शुरू करने के लिए दिया जाता है। इसके अलावा बिजनेस बढ़ाने के लिए भी इस योजना के तहत लोन की सुविधा दी जाती है। इसमें शिशु, किशोर और तरुण कैटेगरी है, जिसमें लोन दिया जाता है।