HomeदेशBIG BREAKING: हरदा ब्लास्ट को लेकर मुख्यमंत्री मोहन ने बुलाई आपात बैठक,...

BIG BREAKING: हरदा ब्लास्ट को लेकर मुख्यमंत्री मोहन ने बुलाई आपात बैठक, मंत्री समेत बड़े अफसरों को हेलीकॉप्टर से जाने के दिए निर्देश

भोपाल: BIG BREAKING: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरदा ब्लास्ट को लेकर को लेकर आपात बैठक बुलाई है। सीएम ने घटना पर तत्काल का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा गया है। इंदौर और भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को हरदा भेजा जा रहा है। सीएम ने राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

BIG BREAKING: दरअसल, मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट होने की खबर सामने आई है। शहर के रहटा रोड पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है। घटना का पता चलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई है। हादसे के चलते कई लोगों की जान जाने की खबर है।

शहर में बनी एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से उसके नजदीक के 50 से अधिक घरों में भीषण आग लग गई है। फैक्ट्री में विस्फोट इतना भीषण था कि आवाज सुनते ही लोग वहां से भागते नजर आए। आसपास अफरातफरी का माहौल है। जानकारी के अनुसार राजू अग्रवाल की यह पटाखा फैक्ट्री है। आसपास के मकान धमाके की वजह से गिर गए हैं। कई लोग हताहत है। धमाका लगातार बढ़ता जा रहा है।raipur times News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read