नई दिल्ली। Sawan हर महीने देश में पेट्रोल डीजल समेत कई चीजों के दामों में बदलाव होते हैं। लेकिन इस महीने कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला। वहीं हर महीने की पहली तारीख में LPG की कीमतों में संशोधन होती है। इस महीने 1 जुलाई इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन फिर अचानक तीन दिनों बाद ऑयल कंपनी ने आम जनता को बड़ा झटका दिया है। जानकारी के अनुसार कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा हुआ है। कंपनी ने गैस सिलेंडर के दाम में 7 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
इससे 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1,773 रुपये से बढ़कर 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि देश में इससे पहले टमाटर के दामों में तगड़ा इजाफा देखने को मिला है। देश के थोक मार्केट में टमाटर 80 से 90 रुपए किलों बिक रहे हैं तो रिटेल्स में 10 से 110 रुपए प्रति किलाग्राम बिक रहे हैं। जिसके बाद अब गैस के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है।