Homeछत्तीसगढ़केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान, आने वाले 5 साल में...

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान, आने वाले 5 साल में बैन हो जाएगा पेट्रोल

Petrol Will Ban in India : नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई का बोझ आम जनता की कमर तोड़ रहा है। इस बीच केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान सामने आया है। नितिन गडकरी ने कहा है कि अगले पांच साल में देश से पेट्रोल को खत्म कर दिया जाएगा। इसपर बैन लगा दिया जाएगा।

READ MORE Optical Illusion : इस तस्वीर में सिर्फ एक प्रतिशत लोग ही खोज पाए रिमोट, क्या आपको कहीं आया नजर

मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अकोला में डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब विदर्भ में बने बायो-एथेनॉल का इस्तेमाल वाहनों में किया जा रहा है। ग्रीन हाइड्रोजन को कुएं के पानी से बनाया जा सकता है और 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा सकता है। गडकरी ने कहा कि अगले पांच साल में देश से पेट्रोल खत्म हो जाएगा।

दोपहिया और चार पहिया ग्रीन हाइड्रोजन पर आधारित होंगे

इसके अलावा इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि इथेनॉल पर एक फैसले से देश को 20,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है। निकट भविष्य में दोपहिया और चार पहिया वाहन ग्रीन हाइड्रोजन, एथेनॉल और सीएनजी पर आधारित होंगे। उन्होंने कहा कि विदर्भ से कपास बांग्लादेश को निर्यात करने की योजना है, जिसके लिए विश्वविद्यालयों के सहयोग की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read