नई दिल्ली। सना रईस खान ने Bigg Boss 17 में कई बार कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हुईं। विक्की जैन संग उनकी बॉन्डिंग ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा। अब बिग बॉस 17 से बाहर जाने के बाद भी विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। सना रईस खान पर एक जानी- मानी स्टाइलिस्ट ने महंगे कपड़े और जेवर वापिस न करने के आरोप लगाए हैं। यहां तक उन्होंने सना रईस खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात तक कह दी। हालांकि, डिजाइनर ने अब अपने सारे इल्जाम वापिस ले लिए हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है…
सना पर लगे ये इल्जाम
स्टाइलिस्ट खुशबू रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सना रईस खान का नाम लेते हुए एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिग बॉस 17 के दौरान सना रईस खान को डिजाइनर कपड़े और महंगी ज्वेलरी दी गई थी। शो से जब सना बाहर आईं, तो उनसे और उनकी टीम से उन कपड़े और जेवर को वापिस करने के लिए कई बार कहा गया, लेकिन उन्होंने न ही कपड़े और न ही ज्वेलरी लौटाया। ऐस में अब वो सना खान के खिलाफ लीगल एक्शन लेने वाली है। बता दें कि सना रईस खान पेशे से क्रिमिनल लॉयर हैं।
जेवर और कपड़े नहीं किए वापिस
उन्होंने कहा, “जैसा कि आप में से कई लोग जानते हैं कि हम पिछले 4 सालों से हर साल बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट्स को कपड़े प्रोवाइड करवाते हैं, लेकिन इस साल सना रईस खान के साथ एक्सपीरियंस बहुत खराब रहा। बार-बार याद दिलाने के बाद भी उन्होंने और उनकी टीम ने हमारे कपड़े और महंगे जेवर वापस नहीं किए हैं।”
गलतफहमी का हुईं शिकार
सना खान पर आरोप लगाने के बाद अब 30 दिसंबर को खुशबू रावत ने एक नया पोस्ट शेयर किया। उन्होंने बताया कि उन्हें गलतफहमी हो गई थी और सना रईस खान निर्दोष हैं। खुशबू रावत ने कहा, यहां गलतफहमी और मिस कम्यूनिकेशन हो गया था, समान सना रईस खान तक पहुंचे ही नहीं थे, ये उनकी टीम के पास था। हमें सारी चीजें वापिस मिल गई हैं और इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी, जैसे ही सना को पता चला उन्होंने मामले को सुलझा दिया।