HomeदेशBihar Floor Test: नीतीश कुमार सरकार को बहुमत हासिल, पक्ष में पड़े...

Bihar Floor Test: नीतीश कुमार सरकार को बहुमत हासिल, पक्ष में पड़े 129 वोट

पटना। Bihar Floor Test: बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार ने आज विधानसभा में बहुमत हासिल कर ली है. विश्वास मत के पक्ष में 129 वोट पड़े. वहीं विपक्ष ने वोटिंग के दौरान वॉकआउट कर लिया. ऐसे में विपक्ष में शून्य वोट पड़े.

बता दें कि बिहार विधानसभा में सोमवार को फ्लोर टेस्ट के लिए वोटिंग से पहले विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया, लेकिन सत्ता पक्ष की मांग पर मतदान करवाया गया. इससे पहले विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे ही बोलने के खड़े हुए तो RJD विधायक हंगामा करने लगे.

इस पर CM नीतीश कुमार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लोग मुझे सुनना नहीं चाहते तो वोटिंग करवाइए. नीतीश ने तेजस्वी यादव के माता-पिता लालू और राबड़ी का जंगलराज याद दिलाया. फिर वोटिंग के बाद नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार के एक बार फिर पाला बदलने के कारण बिहार में बनी NDA सरकार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करना पड़ा.raipur times News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read