RAIPUR TIMES छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक लोकल न्यूज़ चैनल के टीवी एंकर और युवा पत्रकार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. सुसाइड से इलाके में हड़कंप मच गया है. परिवार वालों का रो-रोकर बुराहाल है.
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह घर के पूजा रूम में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी की है. लोकल न्यूज़ चैनल के एंकर-रिपोर्टर राजा मनसागर (Anchor-Reporter Raja Mansagar) ने अपने घर में फांसी लगाई है.
BIG BREAKING: हेराल्ड हाउस स्थित यंग इंडियन के दफ्तर को ईडी ने किया सील, कल ली थी तलाशी
Bilaspur journalist Raja Mansagar committed suicide परिवार के लोगों ने जब सुबह-सुबह फांसी के फंदे पर लटके देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों ने आनन फानन में अपोलो अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि राजा मनसागर लंबे समय से मानसिक तनाव से गुजर रहा था. वहीं पत्रकार के इस खतरनाक कदम से पत्रकारों में शोक की लहर है.